देश - विदेश

भूपेश केबिनेट की आज महत्वपूर्ण बैठक, मुफ्त मोबाइल योजना को कर सकती है बंद….शराबबंदी, बिजली बिल हाफ समेत कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर,

मंत्रालय में आज भूपेश मंत्रिमंडल के बैठक में कुछ अहम् फैसले पर मुहर लग सकती है, जिनमें से मुख्य रूप से बिजली बिल हाफ, 35 रूपए किलो चावल देने और इसके साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए गठित की जाने वाली दो समितियों के नाम पर मुहर लग सकती है | वही स्काई योजना के तहत मुफ्त में मोबाइल बाटने की योजना को बंद करने जैसे फैसले ले सकती है |

बताया जा रहा है कि आज भूपेश केबिनेट की बैठक में प्रदेश में बिजली बिल हाफ, 35 रूपए किलो चावल देने और इसके साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के लिए गठित की जाने वाली दो समितियों के नाम का ऐलान कर सकती है | वही आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में जनसंपर्क, उर्जा, खनिज और अन्य विभागों द्वारा लिए गए निर्णयों पर केबिनेट के सदस्यों से चर्चा की जा सकती है |

स्काई योजना बंद हो सकती है |
आज केबिनेट की बैठक में स्काई योजना के तहत प्रदेश में मुफ्त में बांटी जाने वाली मोबाइल योजना को बंद करने का फैसला ले सकती है | अगर आज केबिनेट में स्काई योजना बंद करने में मुहर लग जाती है तो ऐसी पहली योजना होगी। जिसे नई सरकार बाकायदा कैबिनेट में लाकर बंद करेगी |

35 रूपए किलो चावल
अपने जनघोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुरूप भूपेश केबिनेट आज बैठक में राज्य के हर परिवार को 35 रूपए किलो चावल देने की योजना को हरी झंडी मिल सकती है | बता दे कि तत्कालीन बीजेपी सरकार  परिवार के सदस्यों के अनुसार चावल देती थी |

बिजली बिल हाफ
केबिनेट की आज बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्यों से चर्चा कर के बिजली बिल हाफ योजना को हरी झंडी मिल सकती है |

शराब बंदी के लिए सदस्यों के नाम
बताया जा रहा है कि भूपेश सरकार प्रदेश में पूर्ण शरबबंदी को लेकर गठित की जाने वाली समिति के सदस्यों के नाम का ऐलान कर सकती है | बता दें कि पूर्ण शराबबंदी को लेकर दो समिति गठित की जाएगी | जिसमें से एक राजनीतिक प्रतिनिधि होंगे वही दूसरे में सामाजिक प्रतिनधि होंगे |

 

Back to top button
close