देश - विदेश

एसीबी टीम की छापामार कार्रवाई, अंत्यावसायी अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, लोन दिलाने के एवज में मांगे थे रूपए

कवर्धा में एसीबी की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अंत्यावसायी क्षेत्राधिकारी दीपक नामदेव को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है । अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगी जाने की शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की थी |

मिली जानकारी के अनुसार अंत्यावसायी क्षेत्राधिकारी दीपक नामदेव ने कामू बैगा से लोन की दूसरी किस्त निकालने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दीपक नामदेव द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत कामू बैगा ने एसीबी टीम से की थी | शिकायत मिलने पर आज एसीबी की 11 सदस्यीय टीम ने कामू बैगा को लेकर दीपक नामदेव के कार्यालय पहुंचे थे। इसी दौरान कामू द्वारा आरोपी दीपक को रिश्वत की रकम देते समय एसीबी की टीम रंगे ने हाथों पकड़ लिया।

बताया जा रहा है कि कामू बैगा केसदा निवासी 1 लाख रुपये की लोन पास हो गया था, जिसके बाद अधिकारी ने 1 लाख और लोन पास कराने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसके बाद कामू बैगा ने 20 हजार रूपए देने की बात कहा था | आरोपी ​दीपक से एसीबी टीम कमरा बंद करके पूछताछ कर रही है |

Back to top button
close