देश - विदेश

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद के विवादित बयान से सियासी पार चढ़ा, बोले : अमित शाह को सुअर का जुकाम, ये कर्नाटक के लोगों का श्राप हैं, उन्हें उल्टी और लूज मोशन भी होगा, भड़की BJP

कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह की तबीयत को लेकर विवादित बयान दिया है, बीके हरिप्रसाद ने कहा है कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कोई आम बीमारी नहीं बल्कि स्वाइन फ्लू हुआ है | और ”स्वाइन फ्लू को हिंदी में सुअर का जुकाम कहते हैं | एक तरफ जहां सभी नेता अमित शाह की अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं दे रहे है, वही बीके हरिप्रसाद ने शाह की बीमारी को लोगों का श्राप बताया | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उल्टी और लूज मोशन भी होगा |

बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हुआ है, उन्होंने खुद ट्वीट कर अपने बीमार होने की जानकारी दिया था | अभी उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में अगले दो-तीन दिनों तक भर्ती रखा जा सकता है, अमित शाह ने बीमारी की जानकारी देने के साथ ही लिखा था कि ईश्वर की अनुकंपा, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा |

इस पर राज्यसभा सांसद बीके हिरप्रसाद ने कहा कि ”स्वाइन फ्लू को हिंदी में सुअर का जुकाम कहते हैं, उन्हें वहीं हो गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि कर्नाटक सरकार को हाथ भी लगाया तो उनको और भी खराब बीमारी हो जाएगी, ये यहां के लोगों का श्राप है | यहां तक बीके हरिप्रसाद ने अमित शाह के बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी नहीं दी |

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने बीके हरिप्रसाद पर पलटवार करते हुए कहा, ”ईश्वर उनको सदबुद्धि दे, राजनीति में ऐसा ना हो कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष के लिए एक बड़ी पार्टी का बड़ा नेता ऐसी बात कहे. बीजेपी नेताओं ने कभी ऐसी बातें नहीं कही हैं. बीके हरि प्रसाद ने राजनीति को न्यूनतम स्तर पर ले जाने का काम किया है. ईश्वर उन्हें सदबुद्धि दे |

बीके हरिप्रसाद ने कहा कि ”ये बोल बीजेपी के ही हैं, जो शब्द बीजेपी के नेता इस्तेमाल करते हैं वहीं शब्द मैने कहे है. बीजेपी वालों ने हमारे अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्ष को लेकर क्या नहीं बोला. हमारे पार्टी अध्यक्ष की लाइन अलग है, लेकिन हमें कार्यकर्ता की भावनाओं के लिए कुछ तो बोलना पड़ेगा, बीजेपी वाले कर्नाटक को नुकसान पहुंचाएंगे तो श्राप लगेगा ही, वो ऐसी ही भाषा समझते हैं. मैं अपने बयान पर कायम हूं |

Back to top button
close