देश - विदेश

CIMS की व्यवस्था देख भड़के स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव, अफसरों को बेहतर व्यवस्था बनाने दिए निर्देश, जल्द दूर होगी डॉक्टरों की कमी की समस्या

दो दिवसीय दौरे पर बिलासपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के मंथन सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों की व्यवस्था और सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए | इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डॉकटरों का तबादला नहीं होगा |

केबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार डॉक्टरों की तबादला वाली पुरानी परम्परा को समाप्त कर प्रदेश में नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है | अब अस्पतालों में डॉक्टरों की तबादला नहीं होगी, इसके साथ ही केबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी |

वही केबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पतालों की सेवा और व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ेगी तो प्राइवेट डॉक्टरों की सेवाएं भी ली जाएं, अधिकारियों को कुपोषण को दूर करने के लिए एलआरसी सेंटर की उपयोगिता बढ़ाने के निर्देश दिए है |

सिम्स के व्यवस्था में नाराजगी जताते हुए स्वास्थय मंत्री सिंहदेव ने कहा कि सिम्स से बहुत शिकायत आती है, समस्या को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी, जो डॉक्टर अपनी रजनीति पहुंच के कारण मनचाहा तबादला करा लेते है, ऐसे डॉक्टरों के भी रिपोर्ट तैयार कि जा रही है |

Back to top button
close