राजनीति

देखिए वीडियो : न्यायधानी में “झंडारोहण” की सियासत पर TS सिंहदेव का बड़ा बयान, बोले – गुटबाजी से इंकार नहीं, जनता के चुने हुए जन प्रतिनिधियों को पूरा सम्मान और स्थान मिले….इस मामले में बात करूंगा

गणतंत्र दिवस में बिलासपुर में ध्वजारोहण को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से विवादों से घिरी नजर आ रही है | दो दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे स्वास्थय एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण में शहर विधायक को स्थान नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि राजनीतिक पार्टियों में गुटबाजी थोड़ा बहुत होता है, मैं इस सच्चाई से इंकार नहीं कर सकता हूँ, और बात बिलासपुर हो या फिर अन्य किसी भी जगह का हो, जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि का सम्मान होना चाहिए, उन्हें उचित स्थान और जगह मिलनी चाहिए |

सिंहदेव ने कहा कि 26 जनवरी की जो बात आ रही है यह संभागीय मुख्यालय है, वैसे तो यहाँ कैबिनेट के मंत्री को ही यह अवसर मिलता है, कहीं कोई ऐसी भावना नहीं है कि किसी अन्य जनप्रतिनिधि के मान-सम्मान कि अवहेलना हो | सबको मौका मिलेगा, सबको मान सम्मान मिलेगा | यदि नहीं मिल रहा है तो भी उचित नहीं है | अपने तरफ से डायरेक्शन, सलाह, निर्देश प्रशासन को दे सकता हूँ तो जरूर दूंगा कि जन प्रतिनिधियों के मान-सम्मान का ध्यान वे जरूर दें | यहाँ तक कि हमारे मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग में सभी कलेक्टर, कमिशनर, आईजी के समक्ष ये बात को कहा था पिछले सालों में जन-प्रतिनिधियों कि सत्तापक्ष और विपक्ष कि अवहेलना होती थी, आने वाले समय में जन प्रतिनिधियों कि अवहेलना ना हो, छाए हो किसी भी दाल का हो, छाए विपक्ष का हो या कोई और दाल का हो | सभी को सम्मान मिलना चाहिए |

बता दें कि बिलासपुर में 26 जनवरी को ध्वजारोहण के लिए नगर विधायक शैलेश पांडेय को स्थान ना देकर तखतपुर विधायक रश्मि सिंह को स्थान दिया गया है, जबकि प्रशासन चाहता तो बिलासपुर और मुंगेली दोनों जगहों पर दोनों विधायकों को स्थान दे सकता था | राज्यपाल के यहाँ से 26 जनवरी में झंडा फहराने वाले जन प्रतिनिधियों कि सूची जारी होते ही बिलासपुर की जनता, संगठन, संस्था और समाज विरोध में उतर आई है | सोशल मीडिया से लेकर हरेक स्थान पर प्रशासन के इस निर्णय का आलोचना हो रहा है |

Back to top button
close