देश - विदेश

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 16 जनवरी को कांग्रेस की बड़ी बैठक!….मोर्चा, संघ, प्रकोष्ठ और विभागों को पहुंचा बुलावा….बैठक में दिग्गजों का रहेगा जमवाड़ा

प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है | अप्रैल-मई में होने वाली लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बुधवार को कांग्रेस भवन रायपुर में बैठक आयोजित की गई है | बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठों एवं विभिन्न विभागों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे |

प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि 16 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश अध्यक्षों का अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई है | उन्होंने बताया कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव कल लिए आलाकमान से प्राप्त दिशा-निर्देशों की जानकारी दी जायेगी और प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की जायेगी।

मीडिया विभाग अध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत से जीत के बाद छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में जीत के लिए लगातार रणनीति बनाने और कार्ययोजना के अनुसार काम में पूरी कांग्रेस पार्टी लगी हुयी है।

भूपेश सरकार के किसानों की कर्ज माफी, 2500 रू. प्रति क्विंटल में धान की खरीदी, टाटा की जमीन वापसी, छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री जैसा जनहित के निर्णयों का लाभ कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मिलेगा। कांग्रेस पार्टी अपने सरकार के द्वारा तेजी से लिए जा रहे फैसलों को जनता में और प्रचारित करने में लगी है

Back to top button
close