देश - विदेश

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह लेंगे बीजेपी कोर कमेटी की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए बनेगी रणनीति, विधायक समेत वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह 16 जनवरी मंगलवार को प्रदेश बीजेपी कोर कमेटी की बैठक ले सकते है | बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के साथ ही राज्य के एजेंडे पर भी चर्चा करेंगे | बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधायक व प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे |

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए 16 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह की अध्यक्षता में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो सकती है | इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायक के साथ प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे |

बताया जा रहा है कि बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने के साथ ही प्रदेश के मुख्य एजेंडो को लेकर चर्चा की जाएगी | इसके साथ ही प्रदेश के आला नेताओं को प्रभार भी सौपी जा सकती है | इस बैठक को इस तरफ से भी देखा जा रहा है की विधानसभा चुनाव हार के बाद लोकसभा जीतने के लिए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए लिया जा रहा है |

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है, जिसे वे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों में बीजेपी निश्चित रूप से जीतेगी |

बता दें कि पिछली लोकसभा चुनाव में राज्य के 11 सीटों में से 10 सीट बीजेपी जीती थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक ही दुर्ग लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर पाया था |

Back to top button
close