द बाबूस न्यूज़

IAS टापर फैज़ल शाह ने इस्तीफा देने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान, इस सीट से आजमा सकते हैं किस्मत

आईएएस की परीक्षा में टॉप करने वाले आईएएस शाह फैसल ने राजनीति में शामिल होने के लिए अपने आईएएस पद से इस्तीफा दे दिया है | वे कश्मीर घाटी के बारामूला निवार्चन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालंकि शाह ने स्पष्ट कर दिया है की वे किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे |

बता दें कि फैसल ने वर्ष 2010 में आईएएस परीक्षा में टॉप किया था। उन्हें जम्मू एवं कश्मीर का होम कैडर आवंटित किया गया था, जहां उन्होंने जिला मजिस्ट्रेट, स्कूल शिक्षा निदेशक और राज्य के स्वामित्व वाले पावर डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया। वह हाल ही में हार्वर्ड केनेडी स्कूल में फुलब्राइट फैलोशिप पूरा करने के बाद अमेरिका से लौटे थे |

शाह ने अपने इस्तीफे की सूचना केंद्र सरकार को भेज दिया है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह कश्मीर घाटी के बारामूला निवार्चन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते है |

शाह फैसल ने कहा कि हिंदूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मुस्लिमों को हाशिए पर डाले जाने की वजह से उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण हमलों और भारत में अति-राष्ट्रवाद के नाम पर असहिष्णुता व नफरत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध मैंने आईएएस से इस्तीफे का फैसला किया है।

आईएएस से इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को शाह फैसल ने मीडिया को बताया कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव लड़कर खुश होऊंगा, लेकिन फिलहाल किसी राजनीतिक पार्टी में नहीं जाऊंगा, इस दौरान उन्होंने अपने इस्तीफे की वजहें भी बताई और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला |

Back to top button
close