देश - विदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पखवाड़ेभर के भीतर कल तीसरे बार आ रहे बिलासपुर, व्यापार मेला के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शुक्रवार को बिलासपुर आएंगे, मुख्यमंत्री बनने के बाद वे दस दिनों के भीतर तीसरी बार बिलासपुर आ रहे है | इस दौरान वे व्यापार विहार में आयोजित व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। फिर शाम को 5.10 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 12 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 1.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बलौदाबाजार जिला स्थित बाबा गुरूघासी दास की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली गिरौदपुरी पहुंचेंगे और वहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर आएंगे और वहां व्यापार विहार में आयोजित व्यापार मेले का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.10 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल 31 दिसंबर पहली बार बिलासपुर आए थे | इस दौरान प्रदेश की मुखिया भूपेश बघेल का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया था | कही मुख्यमंत्री को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, तो धान, चावल और लड्डू से तौला गया | मुख्यमंत्री के शहर आगमन को लेकर जिला शहर कांग्रेस के साथ शहर के जनताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला | महज 3 किमी एसईसीएल हेलीपेड से लेकर और छत्तीसगढ़ पहुँचने में भूपेश बघेल को तक़रीबन 3 घंटे लग गए थे |

Back to top button
close