देश - विदेश

CBI को लेकर प्रदेश में गरमाई सियासत!… भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह आमने-सामने…..रमन सिंह बोले – सीबीआई की कार्रवाई से भूपेश में खौफ, जवाब में भूपेश ने कहा – जिसे मौत का भय नहीं, वो CBI से क्या डरेगा, BJP 15 साल तक डराते रही

छत्तीसगढ़ में सीबीआई बैन मामले में तूल पकड़ती जा रही है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के तीखा बयान पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि जिसे मौत से डर नहीं वो सीबीआई से क्या डरेगा। रमन सिंह 15 साल तक डराने का काम करते रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद सीबीआई का विरोध कर रही थी |

बात दें कि पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि कांग्रेस सरकार को सीबीआई से इतना डर क्यों है, जो प्रदेश में सीबीआई की कार्रवाई को रोक लगा दी गई है | सरकार की ये फैसला अपने आप में ये पदर्शित करता है की वो सीबीआई से कितना डरे हुए हैं, और सीबीआई की कार्रवाई के बाद अंदर ही अंदर कितना खौफ उनके अंदर है, कि सीबीआई का नाम सुनकर भी, रात हो या दिन में उन्हें सीबीआई का ही ख्याल आता है और उसे स्टेट में घुसने से प्रतिबंधित कर रहे हैं | इस तरह का फैसला कोई जब ही कर सकता है जब उसके मन में डर हो |

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि हम एक संघीय ढांचे में काम करते हैं और CBI को जिस तरह से राज्य में आकर काम करने की छूट दी गई थी उससे कानून व्यवस्था पर राज्य के अधिकारों का हनन हो रहा था। इस आदेश से CBI का प्रदेश में आना प्रतिबंधित नहीं हुआ है लेकिन अब किसी भी कार्रवाई से पहले एजेंसी को सरकार से अनुमति लेनी होगी।

Back to top button
close