देश - विदेश

बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए लम्बी कतार, रमन, अजय, केदार में से किसी एक को मिल सकती है, प्रदेश की कमान

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी नेता प्रतिपक्ष चयन के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष के चयन में जुट गई है, सूत्रों की माने तो बीजेपी आने वाले दिनों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का नाम का ऐलान कर सकती है |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद प्रदेश बीजेपी उनके जगह पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को प्रदेश अध्यक्ष का कमान सौप सकती है | वैसे तो अध्यक्ष पद के रेस में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा है, लेकिन विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के दौरान जिस तरह से पार्टी में विरोध देखने को मिली उसे देखर लगता है की पार्टी किसी और को जिम्मेदारी दे सकती है |

अध्यक्ष पद के लिए कई नाम शामिल है, जिनमें से मंत्री रहे केदार कश्यप, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, इसके साथ ही नारायण चंदेल का नाम भी शामिल है | अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदिवासी कार्ड खेलेगा तो केदार कश्यप का अध्यक्ष बनना तय है, वही छतीसगढ़िया कार्ड में अजय चंद्राकर और नारायण चंदेल को जिमेदारी मिल सकती है | वही संगठन में मजबूत पकड़ होने के कारण बीजेपी डॉ रमन सिंह को प्रदेश अध्यक्ष कि जिम्मेदारी दे सकती है |

Back to top button
close