देश - विदेश

मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, CBI चीफ आलोक वर्मा को हटाने का फैसला रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सकरार को बड़ा झटका देते हुए सीवीसी के फैसले को पलटकर आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला रद्द कर दिया, कोर्ट के इस फैसले के बाद आलोक वर्मा सीबीआई के चीफ बने रहेंगे | इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को कहा है कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का कोई अधिकार नहीं है, ये अधिकार सिर्फ सेलेक्ट कमेटी के पास है |

बता दें कि देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई में काफी समय से चल रहे विवाद पर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीवीसी के फैसले को पलटते हुए आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने का फैसला रद्द कर दिया, इससे पहले छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी |

क्या है मामला
सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सरकार ने 23 अक्टूबर को दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था, इस मसले को अलग-अलग याचिकाओं के जरिए कोर्ट में रखा गया है,

कोर्ट के कड़े सवाल
सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों से कड़े सवाल किए, कोर्ट ने सरकार से पूछा अधिकारियों का विवाद जुलाई से चल रहा था, ऐसे में अक्टूबर के अंत में अचानक सीबीआई निदेशक को छुट्टी पर जाने को क्यों कहा गया, 3 महीने में एक बार भी चयन समिति से चर्चा क्यों नहीं नहीं की गई |
बता दें कि अलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के बाद केन्द्र सरकार ने ब्यूरो के संयुक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को जांच एजेन्सी के निदेशक का अस्थाई कार्यभार सौंप दिया था, इसके बाद सीबीआई चीफ अलोक वर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर किया था |

Back to top button
close