देश - विदेश

विधानसभा के दूसरे दिन सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, CM भूपेश बघेल पेश नहीं कर पाए अनुपूरक बजट….राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

विधानसभा परिसर में प्रदर्शन को लेकर विपक्ष के हंगामा के बाद विधानसभा कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है | छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा चरण आज सोमवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण पढ़ा | बता दें कि भूपेश सरकार आज अपना अनुपूरक बजट पेश करने वाले थे |

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अभिभाषण में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिन वादों को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है उन वादों को वो करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार जनता के हित के लिए विकास कार्य करेंगे, इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था, उसमें से किसानों की कर्जा माफी की गई है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों, वकील, डॉक्टरों को लिए भी सुरक्षा कानून, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा का अधिकार, जैसे कार्यों पर जमीनी स्तर पर नियम लागू करे |

राज्यपाल ने कहा कि सरकार बदले की नहीं बदलाव के भावना के साथ कार्य करेगी | यह सरकार गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के तहत कार्य करेगी | अपने घोषणा पत्र में जो वादा किया है, सरकार उस वादें को पूरा करेगी | इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि यह सरकार गांव,गरीब, किसानों की सरकार है, ये सरकार छत्तीसगढ़ के सपनों की सरकार बनाएगी |

राज्यपाल ने अपनी अभिभाषण में कहा कि सरकार ने जो वादा किया था किसानों का कर्ज माफी का, उसे पूरा किया, इसके साथ ही 25 सौ रुपये समर्थन में मूल्य धान खरीदी की जा रही है, आदिवासियों कि अधिग्रहण की गई जमीन को वापस की जा रही  है, नान घोटाले की जांच  के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, इसके साथ ही सरकार ने झीरमघाटी नक्सल हमलें की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है | जिस पर सरकार द्वारा गठित टीम एनआई से केस वापस मिलने पर कार्रवाई शुरू कर देगी |

मुख्यमंत्री भूपेश आज अपना पहला बजट पेश करने वाले थे, जिसमें किसानों के कर्जमाफी के लिए 6500 करोड़, धान बोनस के लिए 3000 करोड़, वही अपने वादों के अनुरूप शिक्षाकर्मियों के नियमितिकरण के लिए 1850 करोड़ रुपए का बजट शामिल था |

Back to top button
close