देश - विदेश

पुलिसकर्मियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात : DIG ने 27 जिलों के SP को पत्र लिखकर 17 बिंदुओं पर मांगे सुझाव….सप्ताहिक अवकाश, वेतन, भत्ता समेत कई बिंदुओं पर माँगा अभिमत

प्रदेश में सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने अपने वादों पर काम करना शुरू कर दिया है, पुलिसकर्मियों द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही सप्ताहिक अवकाश पर कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश देने के लिए पुलिस मुख्यालय से जानकारी मंगाई है | पुलिस कल्याण समिति की अध्यक्ष और डीआईजी नेहा चंपावत ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर साप्ताहिक अवकाश, पदोन्नति एवं वेतनमान के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अस्पताल प्रारंभ कर विभिन्न पदों में डाक्टरों की नियुक्ति समेत 17 बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर अभिमत मांगा है |

बता दें कि प्रदेश में नए सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीएम अवस्थी को डीजीपी नियुक्त किया था, डीएम अवस्थी ने डीजीपी की कमान संभालते हुए पुलिस कर्मियों की मांगों को लेकर पुलिस कल्याण समिति की गठन किया था, डीजीपी ने कमान संभालते ही इस समिति के लिए अध्यक्ष डीआईजी नेहा चंपावत को नियुक्त किया था |

पुलिस कल्याण समिति की अध्यक्ष नेहा चंपावत ने आज प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखते हुए कहा कि सभी एसपी अपने जिले को पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर साप्ताहिक अवकाश, पदोन्नति एवं वेतनमान के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस अस्पताल प्रारंभ कर विभिन्न पदों में डाक्टरों की नियुक्ति समेत 17 बिंदुओं पर चर्चा कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है |

बता दें कि पिछले साल पुलिस कर्मी और उनके परिवार ने अपनी मांगों को लेकर राजधानी में बड़े पैमाने में हड़ताल किया था, इस हड़ताल का समर्थन कांग्रेस ने भी किया था, इसके साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में साप्ताहिक अवकाश, समेत कई मांगों को पूरा करने का वादा किया था |

Back to top button
close