देश - विदेश

खुशी इतनी की मन में ना समाए….वीडियो में देखें नन्हें शावकों की अठखेलियां, दो माह के शावकों की किलकारियों से गुलजार है कानन पेंडारी

कानन पेंडारी मिनी जुलाजिकल पार्क में बंगाल टाइगर का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है | कानन पेंडारी में बंगाल टाइग्रेस के शावकों की किलकारी गूंजने लगी है | इस किलकारी से कानन प्रशासन ने बाघों की संख्या बढ़ने की उम्मीद जतायी है । शावकों की निगरानी के लिए केज में लगाए गये कैमरा ट्रैप में कई नये शावकों के चेहरे कैद हुए हैं । दोनों शावक अब अपनी मां रॉयल बंगाल टाइग्रेस शिखा के साथ अठखेलियां करने लगे हैं | वीडियो में शावक भी अपने मां के साथ इधर- उधर चहल पहल करते हुए नजर आ रहे है |

कानन के प्रभारी अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन में दो माह पहले नवम्बर में रॉयल बंगाल टाइग्रेस शिखा ने दो शावक को जन्म दिया था, जिनमें से एक नर और एक मादा है, दोनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ है, वे पूरे दिन अपनी मां शिखा के साथ उछलकूद करते हुए अच्छे ग्रोथ को प्राप्त कर रहे है |

कानन प्रबंधन द्वारा दोनों शावकों का वजन किया गया जिसमें नर का वजन 9 किलोग्राम ,वही मादा का 8.5 किलोग्राम बताया जा रहा है | दोनों शावकों के सुरक्षा के लिए अलग से इन्क्लोजर में सी.सी.टी.वी कैमरे की निगरानी में रखा जा रहा है | कानन में आने वाले प्रयटकों के लिए मार्च में दोनों शावकों को विजिटर डिस्प्ले में रखा जाएगा |

Back to top button
close