देश - विदेश

Big Breaking : अब भूपेश सरकार ने ये वादा किया पूरा!….50 फीसदी कम होगा संपत्ति कर, 600 sqft तक मकान का फ्री-रजिस्ट्री…..हाउसिंग बोर्ड में किश्त पटा चुके लोगों के मकान होंगे फ्री होल्ड

राज्य सरकार एक के बाद एक अपने चुनावी वायदा पूरा करने में जुट गई है | चुनावी जन घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करते भूपेश सरकार ने आज फिर एक बड़ा ऐलान किया है, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ में संपत्ति कर 50 फीसदी कम करने के लिए सचिव और विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है | अधिकारी जल्द ही इस प्रक्रिया को पूर्ण कर प्रदेश में 50 फीसदी कम संपत्ति कर लागू हो जाएगी |
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड का मकान खरीदने वालों को जल्द ही उनको पट्टा दे दी जाएगी, इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जिसने मकान का पूरा किश्त पटा दिया है, और जो लम्बे समय से रह रहे है, उन्हें जल्द ही सरकार के तरफ से उनका मालिकाना है हक दी जाएगी |
वही मंत्री ने बताया कि 600 स्कावायर फीट तक के मकानों को खरीदने के लिए किसी भी तरह की कोई रजिस्ट्री शुल्क नहीं लगेगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 600 स्कावायर फिट से ज्यादा मकानों पर 1. 1 फीसद शुल्क लगेगा | इसमे प्रदेश के सारे नगरीय निकाय, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अंतर्गत जिनके भी पूरी किश्त पट चुकी है, उन्हें उस मकान का पूरा मालिकाना हक दिया जाएगा।

Back to top button
close