देश - विदेश

कांग्रेस में मिशन-2019 की तैयारी शुरू !….राजधानी में दिग्गज कांग्रेस नेता हुए एकजुट, निजी होटल में चल रही बैठक….कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए लोगों से पूछकर तैयार करेगी ”जन आवाज” घोषणा-पत्र

छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस अब केंद्र में सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है | चार महीने बाद होने वाली लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए आज प्रदेश कांग्रेस का रायपुर के एक निजी होटल में महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी | इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री बघेल, समेत प्रदेश के मंत्री और नेता मौजूद थे |

लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए आज रायपुर के एक निजी होटल में अहम् बैठक रखी गई, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत मंत्रिमंडल के सभी सदस्य और कांग्रेस नेता मौजूद थे, इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई वही रणनीति भी बनाई गई | बताया जा रहा है की कांग्रेस जनता के बीच जाकर उनके मुद्दों को शामिल कर जन आवाज घोषणा पत्र तैयार करेगी |
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से तैयार की जा जारी घोषणा पत्र को जन आवाज का नाम दिया गया है | प्रदेश कांग्रेस विधानसभा के तर्ज पर ही लोकसभा चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करेगी | प्रदेश प्रभारी पुनिया ने बैठक में कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में व्यापक तैयारी के साथ घोषणा पत्र तैयार किया गया था, वैसे ही लोकसभा के लिए भी जनताओं के बीच जाकर उनके मुद्दों को पूछ कर उनके समस्यों को सुनकर जन आवाज घोषणा पत्र तैयार करने कि हिदायत दी है |

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 15 साल बाद सत्ता दिलाने में घोषणा पत्र का बहुत बड़ा योगदान था, विधानसभा के तरह ही कांग्रेस पूर्ण जनमत के साथ प्रदेश के सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करना चाहेगा | चुनाव में जीत दिलाने में घोषणा पत्र की भूमिका अहम् माना जाता है |

इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिमंडल के मोहम्मद अकबर डॉक्टर शिव कुमार डहरिया डॉक्टर प्रेमसाय सिंह अनिला भेड़िया और प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी , महामंत्री और संसदीय मामलों के सलाहकार राजेश तिवारी पीसीसी के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन मौजूद थे |

Back to top button
close