देश - विदेश

Big Breaking : धरमलाल कौशिक चुने गए नेता प्रतिपक्ष…. BJP विधायक दल ने सर्वसम्मति से चुना अपना नेता… थोड़ी देर में पहुंचेंगे विधानसभा

पिछले कई दिनों के जदोजहद के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी ने विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ विधानसभा के अगले नेता प्रतिपक्ष होंगे । धरमलाल कौशिक बिल्हा विधानसभा से चुनाव जीते हुए हैं, पिछले विधानसभा चुनाव पार्टी उन्ही के नेतृत्व में लड़ा गया था | भाजपा कार्यालय में विधायकों की हुई बैठक के बाद कौशिक को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया |

विधानसभा पहुँचने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, दिल्ली से आये पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने कौशिक के नाम की घोषणा की | पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की, विधायक दल की बैठक में डॉ रमन सिंह, अजय चंद्राकर, ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, शिवरतन शर्मा समेत सभी विधायक रहे मौजूद | बैठक शुरू होते ही डॉ रमन सिंह ने अपनी दावेदारी पीछे कर ली, जिसके बाद बृजमोहन अग्रवाल और ननकीराम कंवर को मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन धरमलाल कौशिक के नाम पर आखिरकार मुहर लगी | ओबीसी वर्ग से हैं। वो विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं, हालांकि उसके बाद वो 2013 में चुनाव हार गये थे, जिसके बाद पार्टी ने उन्हे प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इस बार वो फिर से बिल्हा से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं ।

Back to top button
close