देश - विदेश

रिश्वत मामले में अभनपुर नगर पंचायत के CMO और इंजीनियर पर गिरी निलंबन की गाज, नगरीय प्रशासन विभाग से आदेश जारी….घूस लेते रंगेहाथों पकड़े गए थे दोनों अफसर

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अन्तर्गत नगर पंचायत अभनपुर के दो अधिकारी-प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता  सुरेश गुप्ता को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है ।  यह आदेश 2 जनवरी 2019 को मंत्रालय (महानदी भवन) रायपुर से जारी किया गया है ।  निलंबन अवधि में  शर्मा और गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर नियत किया गया है ।

बता दें कि नगर पंचायत अभनपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी  अनिल कुमार शर्मा और उप अभियंता  सुरेश गुप्ता को एन्टी करप्शन ब्यूरो द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के कारण, राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्ते) नियम के तहत निलंबित किया गया है। ज्ञात हो कि नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने 2 जनवरी को वीडियो कांफ्रेसिंग में तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे। इस कार्रवाई से निगम प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है |

Back to top button
close