देश - विदेश

झीरम घाटी मामले में जल्द SIT का गठन, राज्य सरकार ने NIA को पत्र लिखकर केस वापस माँगा, केस मिलते ही नए सिरे से करेंगे जाँच : DGP अवस्थी

प्रदेश के सबसे बड़े राजनीति नरसंहार झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच कर रहे एनआइए से केस वापस लेने के लिए राज्य सरकार ने पत्र लिखा है, डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि एनआइए से केस मिलने के बाद एसआईटी झीरम हमले के सभी पहलुओं की जांच शुरू करेगी | इसके साथ ही डीजीपी ने कहा की नान घोटाला की जांच के लिए भी जल्द ही एसआईटी बनेगी |

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद भूपेश सरकार ने झीरम हमला और नान घोटाले के फाइल को फिर से ओपन करते हुए नए सिरे से जांच करने का फैसला लिया है | भूपेश केबिनेट ने मंगलवार को झीरम हमले के जांच के लिए मंजूरी दी थी | वही कल बुधवार को हमले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित किया गया था |

कांग्रेस सरकार विपक्ष में रहते हुए भी लगातार झीरम हमले और नान घोटाला की जांच की मांग करते आ रहे थे, प्रदेश में सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने झीरम हमला और नान घोटाला को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है | सरकार द्वारा गठित की गई इस जांच टीम में कुल 10 सदस्य होंगे, वही बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा को एसआईटी का इंचार्ज बनाया है |

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि झीरम घटना की जांच कर रहे एनआइए को केस वापस लेने के लिए हमने पत्र लिखा है, केस मिलते ही एसआईटी की टीम झीरम हमले की जांच करेगी | इसके साथ ही डीजीपी अवस्थी ने कहा कि नान घोटाला की जांच करने के लिए भी एसआईटी की टीम गठित की जाएगी | पुलिसकर्मियों को साप्तहिक अवकाश के विषय में उन्होंने कहा कि इस बारे में सरकार को जल्द ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी और फैसला लिया जाएगा।

राज्य सरकार द्वारा झीरम हमले की जांच के लिए गठित दस सदस्यों वाली टीम का नेतृत्व बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा करेंगे , वहीं सुंदरराज पी, एमएल कोटवानी, सेनानी माना बटालियन, गायत्री सिंह, उप सेनानी तीसरी वाहिनी, आशीष शुक्ला निरीक्षक रायपुर, प्रेमलाल साहू, निरीक्षक विशेष सूचना शाखा, नरेंद्र शर्मा, रिटायर डीएसपी बिलासपुर, एनएऩ चतुर्वेदी रिटायर संचालक अभियोजन, एमके वर्मा विधि विज्ञान विशेषज्ञ को शामिल किया गया है |

Back to top button
close