देश - विदेश

झीरम घाटी हमले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित, बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा होंगे इंचार्ज, सुंदरराज पी सहित 10 सदस्य मिलकर करेंगे इस मामले की जांच

प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक नर संहार झीरमघाटी में हुए नक्सली हमले के जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है, सरकार द्वारा गठित की गई इस जांच टीम में कुल 10 सदस्य होंगे, वही बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा को एसआईटी का इंचार्ज बनाया है |

बता दें कि मंगलवार को हुई केबिनेट बैठक में झीरम हमले कि जांच का फैसला लिया था | जिस पर आज भूपेश सरकार झीरम हमले की जांच के लिए एसआईटी टीम की गठित किया है | बताया जा रहा है कि दस सदस्यों वाली इस टीम का नेतृत्व बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा करेंगे , वहीं सुंदरराज पी, एमएल कोटवानी, सेनानी माना बटालियन, गायत्री सिंह, उप सेनानी तीसरी वाहिनी, आशीष शुक्ला निरीक्षक रायपुर, प्रेमलाल साहू, निरीक्षक विशेष सूचना शाखा, नरेंद्र शर्मा, रिटायर डीएसपी बिलासपुर, एनएऩ चतुर्वेदी रिटायर संचालक अभियोजन, एमके वर्मा विधि विज्ञान विशेषज्ञ को शामिल किया गया है |

बता दें कि कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के दौरान 26 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के 25 नेताओं की हत्या कर दी थी। इस हमले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, तत्कालीन पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार समेत 30 से ज्यादा कांग्रेसियों की हत्या कर दी गई थी | इस हमले को  देश के इतिहास के सबसे बड़े नक्सली हमलों में गिना जाता है।

Back to top button
close