देश - विदेश

बस्तर में मुख्यमंत्री ने विकास प्राधिकरण का गठन फिर से करने का किया ऐलान, बस्तर से ही कोई विधायक होगा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्थानीय लोगों को दी जाएगी रोजगार के अवसर

बस्तर दौरे पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस्तर विकास प्राधिकरण का गठन दोबारा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बस्तर के ही ही कोई स्थानीय आदिवासी विधायक होंगे | मुख्यमंत्री ने बताया कि जो तीन पीढ़ी से यहां रह रहे है, उन्हें ही पट्टा दिया जाएगा |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों दो दिवसीय बस्तर दौरे पर है, आज अपने दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण में बदलाब किया जाएगा, उन्होंने कहा कि बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बस्तर के ही कोई आदिवासी विधायक ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होंगे |

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर क्षेत्र के विकास के लिए जो प्राधिकरण की बैठक पहले 5 वर्षो में होती थी, अब वह बैठक सिर्फ तीन माह में होगी | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 25 सौ रुपए से बढ़ाकर 4 हजार रुपये किए जाने का फैसला करते हुए कहा कि राज्य में पंचायती राज को और भी मजबूत किया जाएगा

मुख्यमंत्री ने पत्रकरों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब देते हुए कहा कि स्थानीय पढ़े लिखे युवकों को रोजगार के लिए मौका दी जाएगी, जितने भी यहां खनिज सम्पदा है वहां स्थानीय लोगो को अवसर दी जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी निर्दोष जेल में बंद है दोबारा जांच कराकर निर्दोष साबित होने पर उन्हें रिहा किया जाएगा |

मुख्यमंत्री ने बताया कि वन अधिकार पट्टे के लिए 16 लाख आवेदन आए थे, उन आवेदनों की समीक्षा की जा रही है, इस अधिकार का लाभ सही लोगों को दिया जाएगा | जो पिछले तीन पीढ़ी या 75 साल से यहां रह रहे है |

Back to top button
close