देश - विदेश

दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, 81 साल की उम्र में कनाडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस, आज होगा अंतिम संस्कार

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-राइटर कादर खान का 81 की उम्र में निधन हो गया है, पिछले कई दिनों से वे कनाडा के अस्पताल में भर्ती थे | कादर खान के बेटे सरफराज़ खान ने उनके निधन की पुष्टि की है, उनका निधन 31 दिसंबर को कनाडा के समय के मुताबिक शाम करीब 6 बजे हुआ |

मिली जानकारी के अनुसार कादर खान को सांस लेने में तकलीफ हो रहा था, जिसके बाद जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेगुलर वेंटीलेटर से हटाकर बाईपैप वेंटीलेटर पर रखा गया था, जिसके बाद कल 31 दिसंबर को कनाडा के समय के मुताबिक शाम करीब 6 बजे हुआ उनका निधन हो गया |

मौत की उड़ी थी अफवाह
बता दें के पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कादर खान के मौत की खबर वायरल हो रहा था, जिसके बाद उनके बेटे सरफराज ने बेटे सरफराज ने उस वक्त उन तमाम खबरों को अफवाह करार दिया था और झूठा बताया था |

हर किरदार को भखूबी से निभाता था
कादर खान बॉलीवुड में साल 1973 से हैं. उन्होंने फिल्म ‘दाग़’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा. इस दौरान उन्होंने अपने करियर में हर तरह की फिल्में की. विलेन, कॉमेडियन, गंभीर किरदार से लेकर अंधे तक का रोल उन्होंने बखूबी निभाया, उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया, इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में की |

अमिताभ बच्चन ने कादर खान के साथ दो और दो पांच, मुकद्दर का सिकंदर, मि. नटवरलाल, सुहाग, कूली और शहंशाह फिल्म में काम किया है |

Back to top button
close