चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया आज से शुरू, 25 जनवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम, 22 फरवरी को होगी अंतिम प्रकाशन,

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अप्रैल-मई के बीच में होने वाली लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है | लोकसभा चुनाव के लिए आज बुधवार से मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी दी गई है । आज से सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे |

बता दें कि अप्रैल-मई के बीच लोकसभा चुनाव होनी है, इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी | मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन के लिए बीएलओ को जिम्मेदारी दी है । आज से सभी बीएलओ अपने अपने बूथ पर बैठेंगे | नए वोटर मतदाता सूची में किसी भी तरह की संशोधन करने के लिए बीएलओ अधिकारी के पास जाकर 25 जनवरी 2019 तक दावा आपत्ति कर सकता है | मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी 2019 को किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि नए मतदाताओं के नाम 1 जनवरी 2019 के हिसाब से जोड़े जाएंगे, ऐसे युवा जिनका उम्र 18 साल के हो गए है और अभी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है वे मतदान केंद्र में जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है | मतदाता सूची में जोड़े और घटाए गए नामों पर दावे और आपत्तियां 25 जनवरी 2019 तक किए जा सकेंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर बीएलओ के नाम और मोबाइल नंबर के बोर्ड लगाया जाएगा |

Back to top button
close