देश - विदेश

कैबिनेट गठन के बाद भूपेश की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले – पार्टी में किसी तरह का मनमुटाव नहीं, वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर किया गया मंत्रिमंडल का गठन…कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद लोस प्रत्याशी का होगा चयन : भूपेश

छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्रिमंडल के गठन के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करने के बाद ही मंत्रिमंडल का गठन किया गया है | इसके साथ ही सीएम ने कहा कि चार महीने बाद होने वाली लोकसभा चुनाव में बनी कांग्रेस पूरी सीट जीतेगी |
बता दें कि आज भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल के गठन के बाद आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर में बैठक रखी गई थी, जिसमें चार महीने बाद होने वाली लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की गई | बैठक समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने मीडिया को बताया कि जस तरह से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन कार्यकर्ताओं की राय ली गई थी, वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी प्रत्याशियों की राय लेकर प्रत्याशी चयन किया जाएगा |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि अप्रैल में होने वाली लोकसभा चुनाव भी राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में आम जनता का हमें जनमत मिला है, वो जनमत लोकसभा चुनाव में भी मिलेगा और प्रदेश के सभी लोकसभा सीट कांग्रेस जीतेगी |
मुख्यमंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई भी नाराजगी नहीं है, क्षेत्रीयता और जातिकरण समीकरण को हिसाब से मंत्रिमंडल गठन किया गया है | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा कर मंत्रिमंडल का गठन किया गया है | इसमें नाराजगी वाली कही बात ही नहीं है |
सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी और पार्टी के नेता को देने के लिए उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से आग्रह किया है |

Back to top button
close