देश - विदेश

Breaking : भूपेश कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में आज शाम 5 बजे, कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना…विभागों का भी हो सकता है बंटवारा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम तैयार होने के बाद अब जल्द ही एक्शन में भी नजर आने लगेगी | पुलिस मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में आज 9 मंत्रियों ने शपथ ली । मंत्री मंडल के विस्तार बाद आज शाम को 5 बजे मंत्रालय में भूपेश कैबिनेट की बैठक होगी । बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू के शपथ लेने के बाद आज भूपेश बघेल के 9 मंत्रियों ने शपथ ली, भूपेश बघेल ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया । कुछ देर पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज नौ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई ।  राजधानी रायपुर के पुलिस परेड मैदान में आज विधायक रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, जय सिंह अग्रवाल, शिव डहरिया, महिला विधायक अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, प्रेमसाय सिंह टेकाम और उमेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली । सभी ने हिंदी में पद और गोपनीयता की शपथ ली ।
इसके बाद आज मंत्रिमंडल के विभागों का भी बंटवारा होने की संभावना जताई जा रही है |

Back to top button
close