देश - विदेश

भूपेश सरकार के 9 मंत्रियों ने लिया शपथ, रविंद्र चौबे, प्रेमसाय, अकबर, डहरिया, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरू, कवासी, उमेश व जयसिंह बने मंत्री…राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

छत्तीसगढ़ के नवनिर्वचित मंत्रिमंडल के सदस्यों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी के पुलिस ग्राउंड मैदान में मंत्री पद और उसकी गोपनीयता की शपथ दिलाई | इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्थित थे |

बता दें कि आज मंगलवार की सुबह 11 बजे राजधानी के पुलिस ग्राउंड में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश मंत्रिमंडल के 9 सदस्यों को मंत्री पद और उनकी गोपनीयता की शपथ दिलाई | जबकि एक मंत्री पद को अभी रिक्त रखा गया है, वही भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल में एक महिला को मंत्री बनाया गया है |

भूपेश मंत्रिमंडल में जातिगत, सामाजिक समीकरण और वरिष्ठता के आधार पर 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है, जबकि अभी एक मंत्री पद को रिक्त रखा गया है | वही मंत्रिमंडल में एक महिला को भी शामिल किया गया है | अगर जातिकरण समीकरण के हिसाब से देखे तो तीन आदिवासी, दो सतनामी समाज, ओबीसी से मंत्री सहित कुल चार, अल्पसंख्यक से 1 और सामान्य से दो मंत्री शामिल हैं।

प्रदेश के हर संभाग से मंत्रिमंडल में शामिल किया है सरगुजा संभाग से प्रेमसाय सिंह, रायपुर संभाग से शिव डहरिया, दुर्ग संभाग से रविन्द्र चौबे, मो. अकबर और अनिला भेड़िया, रुद्र गुरु, बिलासपुर संभाग से उमेश पटेल व जयसिंह अग्रवाल और बस्तर संभाग से कवासी लखमा को मंत्री बनाया गया है |

बता दें कि मुख्यमंत्री शपथ समारोह के दिन 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ अंबिकापुर विधायक टीएस सिंहदेव और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू शपथ ले चुके है | 13 सदस्यों की इस मंत्रिमंडल में अब तक 12 मंत्री पद की शपथ ले चुके है जबकि अभी एक मंत्री का नाम संस्पेंस रखा गया है |

ये बने मंत्री
भूपेश केबिनट में आज रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह, जयसिंह अग्रवाल, अनिला भेड़िया, रुद्र गुरू, कवासी लखमा, उमेश पटेल ने मंत्री पद की शपथ ली |

चरणदास महंत होंगे विधानसभा अध्यक्ष
पूर्व केंद्रीय मंत्री सक्ति विधायक चरणदास महंत विधानसभा अध्यक्ष होंगे, वे छत्तीसगढ़ सरकार के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले 4 जनवरी को पांचवे अध्यक्ष के रूप में विधानसभा अध्यक्ष पद के शपथ लेंगे |

Back to top button
close