राजनीति

Big Breaking : राहुल गाँधी ने मंत्रियों की सूची को दिखाई हरीझंडी, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मंत्रियों का नाम पर लगी अंतिम मुहर…..24 या 25 को हो सकता है शपथ ग्रहण…भूपेश बघेल कल राज्यपाल को सौंप सकते हैं सूची

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के भूपेश कैबिनेट में शामिल होने वाले विधायकों की सूची पर कांग्रेस हाईकमान की अंतिम मुहर लग चुकी है |  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू कांग्रेस अध्यक्ष से सूची पर चर्चा करके मंत्रिमंडल की सूची फाईनल कर चुके हैं | भूपेश बघेल कल राज्यपाल से शपथग्रहण का समय मागेंगे, 24 या 25 दिसम्बर को नए मंत्रियों की शपथ लेने की संभावना जताई जा रही है |
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि राहुल गाँधी ने मंत्रिमंडल के सूची को फाइनल कर दिया है, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी मंत्री के नाम तय किया जा चूका है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर पहुंचकर राज्यपाल से मिलकर शपथग्रहण का समय मांगेंगे, जिसके बाद समय मिलने पर शपथ दिलाया जाएगा | मंत्रिमंडल के नाम का खुलासा करने के सम्बन्ध में पुनिया ने कहा कि नाम तय हो चुके हैं, एक दो दिनों में ऐसे विधायकों के पास राज्यपाल के यहाँ से निमंत्रण भी पहुँच जाएगा | जिसके बाद सभी का नाम सामने आ जाएगा |
दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो गई है । 24 या 25 दिसंबर को नये मंत्री राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं । राजभवन को मंत्रियों की सूची भेज दी जाएगी, जिसके बाद शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को आमंत्रण भी भेजा जायेगा ।

बता दें कि 13 सदस्यों वाले राज्य शासन के मंत्री मंडल में पहले से ही दो मंत्री टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू केबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले चुके है, बाकी बचे दस मंत्रियों के नामों पर आज मुहर लग चुकी है | भूपेश सरकार को 68 विधायकों में से कुछ ऐसे विधायक भी हैं, जिनका मंत्री मंडल में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है | जिनमें से कई पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ ही पहले भी मंत्री रह चुके है, उन्हें प्रशासनिक कार्यों की अनुभव है, वही बताया जा रहा है इस बार प्रदेश के हाईप्रोफाइल सीट से जीतकर आए विधायकों को मौका मिलने का संकेत मिला है |
बता दें कि छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के गठन के लिए सीएम भूपेश बघेल दो दिनों से दिल्ली में है, इस दौरान उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी.एल पुनिया, पूर्व सांसद शरद यादव, और लोकसभा विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के सन्दर्भ में चर्चा की |

Back to top button
close