देश - विदेश

कांग्रेस सरकार ने पूरा किया वायदा, कर्ज माफ़ी के लिए जारी हुआ गाइड लाइन….अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना के तहत होगी किसानों की कर्जा माफ, पढ़िए क्या लिखा है 6 पन्नों के गाइड लाइन में

छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा करने वाले कांग्रेस ने प्रदेश में सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ योजना की गाइड लाइन जारी जारी कर दिया है, और इस योजना को अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना का नाम दिया है | राज्य शासन द्वारा 6 पेजों में जारी की गई इस गाइड लाइन में किसानों के कटैगरी के साथ ही गाइड लाइन ऋण माफी का लाभ किन्हें मिल सकता है किन्हें नहीं इसका जिक्र किया है |

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा-पत्र में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था | किसानों से कर्ज माफ का किए गए वादों को पूरा करते हुए भूपेश सरकार ने किसानों के कर्ज माफ का करने क लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है, और इस योजना को अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना का नाम दिया है |

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की कापी राजभवन, नाबार्ड, सभी कलेक्टरों, बैंक के संचालकों, अध्यक्षों को भेजा गया है, गाइड लाइन के आधार पर राज्य में स्थापित सहकारी बैंकों एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैक से किसानों द्वारा लिये गए ऋण माफ किए जाएंगे |

प्रदेश में पिछले कई वर्षों से समय पर बारिश नहीं होने के कारण व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को हानि पहुंची है, जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है | राज्य सरकर द्वारा किसानों का कर्ज माफ किए जाने पर उनके आर्थिक स्थिति में सुधर होगी |

Back to top button
close