देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनेगा कानून, CM भूपेश बघेल ने कानून के प्रारूप बनाने के दिए निर्देश….विधि विशेषज्ञों और पत्रकारों से चर्चा कर बनेगा कानून, सुरक्षा कानून बनाने वाला पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किए गए वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का निर्देश दिया है | प्रदेश में जल्द ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा | पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून बनाने वाला छत्तीसगढ़ पहले राज्य होगा | कानून के प्रारूप तैयार करने के बाद केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा |

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में किसानों का कर्जा माफ के साथ ही साथ यह भी वादा किया था कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो पत्रकारों की सुरक्षा उसकी बड़ी प्राथमिकता होगी । प्रदेश में सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने जल्द ही प्रदेश में पत्रकारों के सुरक्षा कानून बनाने का कदम उठाया है | मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस बारे में विभिन्न राज्यों में पत्रकार सुरक्षा के प्रावधानों का अध्ययन करने के साथ ही पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विधि विशेषज्ञों आदि से सलाह कर इस कानून का एक प्रारूप शीघ्र उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा है |

बताया जा रहा है कि अभी इस कानून को मूर्तरूप देने में कुछ वक्त लग सकता है, अभी हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मीडिया सलाहकार के रूप में प्रदेश के नामचीन अनुभवी पत्रकारों को नियुक्त किया है |

Back to top button
close