देश - विदेश

मंत्री मंडल की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे CM भूपेश, छत्तीसगढ़ के भावी मंत्रियों के नाम पर कांग्रेस हाईकमान लगाएगी आज अंतिम मुहर….मंत्री के रेस में 17 विधायक सबसे आगे, देखिए संभावित मंत्रियों के नाम की सूची

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रिमंडल में शामिल संभावित विधायकों की सूची लेकर दिल्ली पहुंच गए है, जहा पर वे आज पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के नाम तय करेंगे | बताया जा रहा है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल के नामों पर सहमति बनने के बाद राज्यपाल को सूचना देकर शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी की जाएगी |
बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री सहित कुल 13 मंत्रियों का कोटा है, इनमें से पहले ही दो मंत्री टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू मंत्री की शपथ ले चुके है | अब दस नामों पर फाइनल होना है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली में आलानेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के नामों को तय करेंगे। नाम तय होने के बाद इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राज्यपाल को दी जाएगी | बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को  24 दिसम्बर तक मंत्रीमंडल का गठन करना है |

सूत्रों की माने तो  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 विधायकों की सूचि लेकर दिल्ली गए है, जिनमें दिग्गज नेताओं सहित नए विधायकों का नाम भी शामिल किया गया है | मुख्यमंत्री आज कांग्रेस आलाकमान को मंत्रियो की नाम की सूची सौपेंगे आलाकमान उन नामों पर मंथन कर मुहर लगाएगी |

ये विधायक मंत्री के रेस में सबसे आगे

चरणदास महंत
सत्यनारायण शर्मा
रविंद्र चौबे
धनेंद्र साहू
शिव डहरिया
अमितेष शुक्ल
उमेश पटेल
कवासी लखमा
मोहम्मद अकबर
अमरजीत भगत
खेलसाय सिंह
अरुण वोरा
शैलेश पाण्डेय
प्रेमसाय टेकाम
लखेश्वर बघेल
अनिला भेड़िया

Back to top button
close