देश - विदेश

राफेल मामले में मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है, राफेल को बताया दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला, हमारी सरकार आएगी तो 2012 के एग्रीमेंट से काम करेंगे, अजय माकन

छत्तीसगढ़ एक दिवसीय दौरे पर आए दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बीजेपी को राफेल मामले में घेरते हुए कहा कि राफेल मामले में केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया है। सर्वोच्च न्यायाल ने यह नहीं कहा कि इसमें भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है।
दिल्ली कांग्रेस को प्रदेशाध्यक्ष अजय मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। इस तरह करार बदलने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो गए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सरकारी उपक्रम को हटाकर रिलायंस को जो 2 हफ्ते पहले बनी उसको काम दे दिया जाता है, यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है, और इसके साथ ही मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ के मेंटेनेंस का काम भी रिलायंस को ही दिया है | इसलिए हम कहते है कि चौकीदार चोर है |
अजय माकन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ अपने लोगों को लाभ पहुंचाया है । आगे माकन ने कहा कि 12 दिसंबर 2012 को 126 राफेल का टेंडर खुला था। 526 करोड़ प्रत्येक के हिसाब से मोदी सरकार ने 1670 करोड़ का टेंडर दिया। 41205 करोड़ का सीधा घोटाला हुआ।
 प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए माकन ने कहा कि  हमारे 2012 के एग्रीमेंट को क्यों रद्द किया, इसके साथ ही उन्होंने कहा अगर केंद्र में हमारी सरकार आती है तो बिना देर किए 2012 के एग्रीमेंट से काम करेंगे |

Back to top button
close