देश - विदेश

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ताम्रध्वज साहू सांसद पद से देंगे इस्तीफा, छत्तीसगढ़ में बने रहेंगे मंत्री….कल लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को सौंपेंगे इस्तीफा

छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट मंत्री बनने के बाद ताम्रध्वज साहू अब सांसद पद से इस्तीफा देंगे, शुक्रवार यानि कल वे अपनी इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप सकते हैं | अब वे प्रदेश में मंत्री रह कर काम करेंगे | बता दें कि अभी वे छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री के साथ ही दुर्ग सांसद भी है |

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने पहले दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी का टिकट काटकर नामांकन जमा करने के अंतिम दिन से एक दिन पहले ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया था, जहां पर उन्होंने 27 हजार मतों से जीत हासिल किया था | ताम्रध्वज साहू का नाम मुख्यमंत्री के रेस में आगे था | लेकिन मुहर भूपेश बघेल के नाम पर लगा | मुख्यमंत्री शपथ समारोह के दिन टीएस सिंह देव के साथ ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार का मंत्री पद का शपथ लिया था |

जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कोई व्यक्ति अगर सांसद और विधायक दोनों चुनकर आता है, तो वह व्यक्ति दोनों में से किसी एक पद का लाभ ले सकता है | निर्वाचित होने के 14 दिनों के भीतर अपने किसी एक पद पर इस्तीफा देना होता है | अधिनियम के अनुसार 25 दिसंबर को 14 दिन की समयसीमा खत्म हो जाएगी। बता दें कि अगले छह महीने के भीतर  लोकसभा चुनाव होने के कारण ताम्रध्वज साहू के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद दुर्ग लोकसभा सीट में उपचुनाव कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

Back to top button
close