राजनीति

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब ‌BJP में नेता प्रतिपक्ष को लेकर शुरू हुई जद्दोजहद!….विपक्ष के नेता बनने के रेस में इन दो BJP विधायक का नाम सबसे आगे, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में 2018 के चुनाव में 15 सालों में सत्ता पर काबिज बीजेपी को करारी हार मिलने के बाद अब पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष की तलाश शुरू कर दी है | छत्तीसगढ़ में भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में सबसे प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी अपनी भविष्य की रणनीतियों के तहत यह फैंसला ले सकती है ।

बृजमोहन अग्रवाल ने हाल ही में हुए चुनाव में रायपुर नगर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल को करीब 17 हजार वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी । बृजमोहन इस सीट से लगातार तीन बार और अविभाजित मध्यप्रदेश के समय भी लगातार तीन बार यानी कुल 6 बार विधायक रह चुके हैं । बृजमोहन अग्रवाल रमन सरकार में कृषि मंत्री थे।  कैबिनेट मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल को 15 सालों का राजनीतिक अनुभव भी है, 1990 से लेकर अभी तक वे एक बार भी चुनाव हारे नहीं है | इस लिहाज से उनको ये जिम्मेदारी सौंपने का पार्टी फैसला ले सकती है |

इसी तरह से बीजेपी के तेजतर्रार और कद्दावार मंत्रियों में से एक अजय चंद्राकर के नाम पर भी इस लिस्ट में शामिल है, कुरूद विधानसभा सीट से अजय चंद्राकर ने अपनी जीत हासिल की | छत्तीसगढ़ का एक बड़ा वर्ग ओबीसी वोटर्स का है इस लिहाज से पार्टी उनको ये जिम्मा सौंपने का सोच सकती है, साथ ही अजय चंद्राकर संसदीय कार्य मंत्री भी थे, विधानसभा में एक मुखर वक्ता के तौर पर भी उन्हे जाना जाता है |

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी, बीजेपी की सरकार को सत्ता से बाहर करने वाली कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में 68 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की है, भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में अब कांग्रेस की सरकार बन गई है, विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब बीजेपी में हार की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है, पार्टी ने छत्तीसगढ़ में आगे की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है, अब पार्टी के आगे एक और चुनौती है नेता प्रतिपक्ष का चयन करना | इस बार भाजपा को 15 सीटों पर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को पांच सीटों पर तथा बहुजन समाज पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली है।

Back to top button
close