राजनीति

Exclusive : जब बिलासपुर की राजनीति के दो ध्रुव मिले!….शहर विधायक शैलेश पांडेय ने अमर अग्रवाल से की सौजन्य मुलाकात, 20 मिनट के सौजन्य मुलाकात में जानिए क्या रहा खास

राजनीति में ना कोई किसी का पक्का दोस्त होता है और ना ही दुश्मन | बिलासपुर में ऐसे ही राजनीति के दो विपरीत ध्रुव हैं बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल और नव निर्वाचित विधायक शैलेश पांडेय | पिछले दो साल से राजनीति के मैदान में अपनी दुश्मनी को लेकर चर्चा बटोरने वाले बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल और नव निर्वाचित विधायक शैलेश पांडेय आज हाथ मिलाते दिखाई दिए | इस दो सालों में ना तो दोनों नेताओं ने कभी मंच शेयर किया, ना ही दोनों के बीच कभी वार्तालाप हुई | लेकिन चुनाव जीताने के बाद आज शहर लौटे विधायक शैलश पांडेय पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से सौजन्य भेंट करने उनके आवास पर पहुंचे, जहाँ अमर अग्रवाल ने उनका स्वागत किया |

प्रदेश में भूपेश बघेल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब विधायक अपने-अपने विधासनभा में लौटने लगे हैं | बिलासपुर में आज सुबह-सुबह ऐसा नजारा देखने को मिला, जो बहुत ही कम देखने को मिलता है | ऐसे मौके कम ही होते हैं जब पद हारने वाले विधायक या मंत्री के घर दूसरी पार्टी का कोई विधायक सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन मंगलवार को बिलासपुर के पूर्व विधायक अमर अग्रवाल के बंगले में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला, बिलासपुर के नव निर्वाचित विधायक शैलेश पांडेय अमर अग्रवाल के आवास में बड़ी आत्मीयता से मिलते दिखाई दिए |

तक़रीबन 20 मिनट की मुलाकात में शैलेश पांडेय को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर विकास को लेकर हरेक तरह की सहयोग देने की बात कही | अमर ने मुलाकात के दौरान कहा कि राजनीतिक द्वेष और लड़ाई अपनी जगह अलग है, इन चीजों में शहर विकास के काम नहीं रुकना चाहिए | बिलासपुर के विकास के जो मैंने सपने देखें है आशा है आप उन विकास कार्यों को जरूर आगे ले जायेंगे | शैलेश पांडेय ने भी शहर विकास के मुद्दों पर सहयोग देने कि बात कही है |

पुन्नूलाल मोहले को भी देखने पहुंचे शैलेश
सड़क एक्सीडेंट से घायल मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले से शहर विधायक शैलश पांडेय मिलने पहुंचे |  इस दौरान उनके स्वास्थय को लेकर डॉक्टरों से भी बात की |

Back to top button
close