द बाबूस न्यूज़

Big Breaking : एक्शन में भूपेश बघेल!…EOW और ACB चीफ मुकेश गुप्ता की छुट्टी, भेजे गए PHQ….DG डीएम अवस्थी नक्सल आपरेशन के साथ-साथ देखेंगे EOW और ACB…खुफिया चीफ होंगे संजय पिल्लै

भूपेश बघेल मुख्यमंत्री का पद संभालते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं । मुख्यमंत्री की कमान संभालने के कुछ घँटे बाद ही भूपेश बघेल ने प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मचा दिया है । कुछ घँटे पहले ही चार सीनियर पुलिस अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी किये ।

1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी को एडीजी नक्सल के साथ-साथ ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ बनाया गया है। वो पहले से एडीजी नक्सल आपरेशन के साथ-साथ एसआईबी और हाउसिंग कारपोरेशन देख रहे थे।

1988 बैच के IPS संजय पिल्लै अब विशेष महानिदेशक गुप्त वार्ता होंगे। इससे पहले प्रशिक्षण एडीजी के साथ-साथ छसबल,एसटीएफ और प्रशासन पुलिस मुख्यालय देख रहे थे।

1988 बैच के आईपीएस डीजी ईओडब्ल्यू और एसीबी चीफ मुकेश गुप्ता को पुलिस मुख्लायय अटैच कर दिया गया है।

1989 बैच के आईपीएस खुफिया चीफ अशोक जुनेजा को अतिरिक्त महानिदेश प्रशिक्षण, छस बल और एसटीएफ, प्रशासन का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

Back to top button
close