राजनीति

Big Breaking : भूपेश बघेल की ताजपोशी आज, छत्तीसगढ़ी में CM पद की लेंगे शपथ

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रदेश के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे | राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज शाम पांच बजे भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के पद का शपथ दिलाएंगी | शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे |
बता दें कि बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक दिन पहले रविवार को राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश कर शपथग्रहण का निमंत्रण देने गए थे, इसी दौरान बघेल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ लेने की इच्छा जाहिर किया था | इसके बाद आज राजभवन के तरफ से छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण को हरीझंडी दिखा दी गई है | आज भूपेश बघले मुख्यमंत्री पद का शपथ छत्तीसगढ़ी में लेंगे |

बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम के शामिल होने की संभावना है, इनके साथ ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे, साथ कई पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचेगे, मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होने के बाद से ही भूपेश बघेल के घर में जश्न का माहौल है |

Back to top button
close