देश - विदेश

Big Breaking : राहुल ने ‘MP-राजस्थान स्टाइल’ में भूपेश,TS सिंहदेव, महंत और ताम्रध्वज साहू के साथ किया फोटो ट्वीट, छत्तीसगढ़ के CM का ऐलान कल दोपहर 12.30 बजे, 17 को होगा शपथग्रहण

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के बाद अब मुख्यमंत्री का नाम भी फाइनल कर लिया है । यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कुछ देर पहले किया गया उनका ट्वीट कह रहा है । जी हां, इसी अंदाज में राहुल गांधी ने कल मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय किया था । इसके बाद औपचारिक ऐलान रात में किया गया । राहुल गांधी द्वारा आज किए गए ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर में बाएं में मुख्यमंत्री के रेस में सबसे आगे ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत और दाहिने में भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव खड़े हुए हियँ | फोटो के साथ कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा है –

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका दिमाग या रणनीति कितनी शानदार है, अगर आप एकल गेम खेल रहे हैं, तो आप हमेशा एक टीम से हार जाएंगे।

 

घोषणा करना पार्टी के लिए कठिन साबित हो रहा है । चारों ही सीएम पद पर दावेदारी से पीछे हटने कौ तैयार नहीं थे। बता दें कि दिल्ली में राहुल गांधी के साथ चल रही बैठक खत्म होने के बाद अब मुख्यमंत्री का चेहरा भी लगभग साफ़ हो गया है | इस बैठक में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए सभी चारों नेता से चर्चा की है । इस बैठक में पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू शामिल थे । बैठक के बाद मुख्यमंत्री के रूप में सबसे आगे चल रहे ताम्रध्वज साहू सबसे पहले बाहर निकल गए, जिसके कुछ मिनट बाद मुख्यमंत्री के तीनों दावेदारों के साथ खड़गे और पीएल पुनिया बाहर निकले | पीएल पुनिया ने मीडिया से चरचर करते हुए कहा कि कल 12.30 बजे रायपुर कांग्रेस भवन में मुख्यमंत्री का नाम का औपचारिक ऐलान किया जायेगा | पुनिया ने बताया कि 17 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे शपथग्रहण होगा |

Back to top button
close