देश - विदेश

Big Breaking : मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान शाम 5 बजे!….राहुल गाँधी के घर CM दावेदारों के साथ बैठक ख़त्म, ताम्रध्वज साहू के नाम पर अंतिम मुहर लगने की खबर, पुनिया बोले – शाम 5 बजे का इंताज कीजिए

दिल्ली में राहुल गांधी के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है । इस बैठक में राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए सभी चारों नेता से चर्चा की है। इस बैठक में पीएल पुनिया, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्र ध्वज साहू शामिल थे । जानकारी के मुताबिक संभावित सीएम के नाम की घोषणा शाम 5 बजे की जाएगी |

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बैठक ख़त्म होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शाम 5 बजे का इंतज़ार कीजिये, रायपुर में विधायक दल की बैठक के बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री का ऐलान किया जायेगा |

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम के नाम की घोषणा कर दी गई है, कमलनाथ को मध्य प्रदेश की कमान दी गयी है, वहीं अशोक गहलोत को राजस्थान की कमान दी गयी, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है | एक दिन पहले देर शाम राहुल गाँधी के साथ सभी संभावित मुख्यमंत्री के प्रत्याशियों से वन टू वन चर्चा के बाद नाम पर फैसला नहीं हो पाया था, जिसके बाद एकबार फिर आज चारों दावेदारों के साथ बैठक ख़त्म हो गया है |  इस बैठक में राहुल गाँधी के साथ सोनिया गाँधी भी शामिल हुई | सभी मुख्यमंत्री के दावेदारों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई है |  बैठक के बाद सभी नेता छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएँगे, दोपहर 4 बजे प्रदेश में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जायेगा |

सूत्रों की माने तो दिल्ली राहुल गाँधी के घर से निकलकर आने वाली खबर में ताम्रध्वज साहू का नाम लगभग तय बताया जा रहा है, इस नाम पर बाकि दावेदारों से सहमति भी ले ली गई है | फिलहाल बैठक के बाद बंगले से निकलकर आ रही खबरों की माने तो छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री ताम्रध्वज साहू हो सकते हैं |

बता दें कि 15 साल बाद कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में बहुमत मिला है। इसके पहले यहां बीजेपी की सरकार थी। इस बार कांग्रेस को राज्य में दो तिहाई से अधिक सीटें मिली हैं। कांग्रेस को इस बार 68 सीटें मिली है। वहीं बीजेपी को महज 15 सीटें मिली।

Back to top button
close