देश - विदेश

Breaking : 15 दिसम्बर को “भावी मुख्यमत्रीं” की होगी ताजपोशी, रायपुर साइंस कॉलेज मैदान में शपथग्रहण, अफसरों ने शुरू की तैयारी

छत्तीसगढ़ के भावी मुख्यमत्री का नाम भइल ही अभी तय नहीं हुआ हो, लेकिन प्रशासनिक हलकों में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू हो चुकी है | 16 दिसम्बर से शुरू होने वाले खर माह शुरू होने वाला है, इसे देखते हुए इससे एक दिन पहले 15 दिसम्बर को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे | रायपुर के साइंस कालेज मैदान में शपथग्रहण कार्यक्रम होगा,  इसके लिए प्रशासनिक अफसर तैयारी में जुट गए हैं |
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान के बाद नए मुख्यमंत्री शनिवार को शपथ ले सकते हैं । कांग्रेस 68 सीटों पर चुनाव जीती है। भाजपा दूसरे नंबर की पार्टी है जो 15 सीटों पर जीती है । पिछले 28 घंटे से कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर घमासान मचा हुआ है, एक दिन पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव और अरुण उरांव की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक हुई, बैठक में सक्ती विधायक चरणदास महंत ने पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के नामों का प्रस्ताव लेकर आए, जिसका समर्थन ताम्रध्वज साहू ने किया | जिसके बाद उक्त दोनों नामों में मुख्यमंत्री के नाम का फैसला के लिए विधायकों ने आलाकमान पर छोड़ दिया | दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी नामों पर मंथन कर रहे हैं, जिसके बाद देर शाम तक नाम का ऐलान हो सकता है |

Back to top button
close