देश - विदेश

Breaking : कमलनाथ होंगे MP के अगले मुख्यमंत्री!…विधायकों की बैठक खत्म, सिंधिया ने लाया CM के लिए कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव

वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्‍यप्रदेश के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। यहां विधायक दल की बैठक में कमलनाथ को नेता चुन लिया गया। हालांकि इस फैसले को मंजूरी के लिए कांग्रेस आलाकमान को भेजा जाएगा। इसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

मध्य प्रदेश में 15 साल पुरानी शिवराज सरकार को झटका देते हुए कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली पार्टी बनकर उभरी है, कांग्रेस ने 121 नेताओं की सूची राज्यपाल को सौंप दी है और सरकार बनाने का दावा किया है | समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन देंगे | अपना नेता चुनने के लिए कांग्रेस के विधायकों ने देर शाम यहां यहां बैठक की। बैठक में भाग लेने के लिए कांग्रेस के सभी निर्वाचित विधायकों के साथ वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय पर्यवेक्षक एके एंटोनी यहां पहुंचे । विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए कमलनाथ के नाम का प्रस्ताव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लाया, जिसके बाद सभी ने नाम पर मुहर लगा दी है | अब राहुल गाँधी औपचारिक रूप से ऐलान करेंगे |

Back to top button
close