देश - विदेश

Big Breaking : CG में “किसानों के आए अच्छे दिन” कर्जमाफी की तैयारी शुरू, शासन ने सहकारी बैंकों से मांगे कर्ज की जानकारी, पढ़िए शासन का आदेश

चुनाव से पहले सत्ता की चाबी पाने के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ने ब्रम्हस्त के तौर पर काम किया है, अब कांग्रेस अपने वायदे के अनुरूप 10 दिन के भीतर कर्ज माफ़ी की तैयारी में जुट चुकी है | प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों ने कर्ज माफी की कवायद भी शुरू कर दी है । शासन के तरफ से एक पत्र जारी करके किसानों को कितना कर्ज दिया गया है और कितना बकाया है इसकी जानकारी देने निर्देशित किया गया है |

इस चुनाव में किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस आगे आई साफ तौर पर यह प्रचारित किया गया कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा खुद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीतापुर में हुई किसान सभा में ऐलान किया था, जिसके बाद राहुल गाँधी लगातार अपने सभाओं में कर्जमाफी की बात दमदारी से करते रहे | कांग्रेस का यह वायदा चुनाव जितने के लिए ब्रम्हस्त के रूप में दिखाई दिया, किसानों ने भी कांग्रेस  का चुनाव में भरपूर साथ दिया, ऐसे में जब प्रशासनिक स्तर पर कर्ज की जानकारी जुटाने की कवायद तेज है तो उम्मीद की जा सकती है कि शायद आने वाले दिन किसानों के लिए अच्छे दिन लेकर आएंगे । अफसरों के मुताबिक़ जल्द से जल्द जुटाकर सहकारिता विभाग को देने के निर्देश मिले हैं जिस पर काम शुरू हो चुका है।

 

Back to top button
close