देश - विदेश

Big Breaking : उर्जित पटेल ने RBI गवर्नर पद से दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर पद से उर्जित पटेल ने अपना इस्तीफा दे  दिया है। इस अप्रत्याशित कदम की वजह को लेकर को लेकर पटेल ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि आरबीआई में अपनी सेवाएं देकर मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं।

भारत सरकार ने अगस्त 2016 में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल को नया गवर्नर घोषित किया था, उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी, उनका कार्यकाल 3 साल का था, 28 अक्टूबर 1963 को जन्मे उर्जित ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बीए किया है |

आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों को जिम्मेदार बताया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नीति आयोग के सीईओ राजीव कुमार ने कुछ ही देर पहले पीएम से मुलाकात की हैं, माना जा रहा है कि उन्हें अतिरिक्त जिम्मदेरी मिल सकती है |

Back to top button
close