देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में “ऑपरेशन MLA बचाओ” अभियान का कमान संभालेंगे कर्नाटक के ये दिग्गज कांग्रेस नेता, बस्तर और सरगुजा से कांग्रेस विधायकों को हेलीकॉप्टर से लाने की तैयारी

एग्जिट पोल से इशारा मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में सियासी सस्पेंस बढ़ा गया है | राजनितिक पार्टियां अपने नीति हुए प्रत्याशियों को लेकर चौकन्ना होते नजर आ रहे हैं | ऐसे में बिना कोई रिस्क लिए कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने कर्णाटक के इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप दी है | साथ ही यह भी खबर है कि कांग्रेस अपने विधायकों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी सेवा लेने जा रही है |

कर्नाटक कांग्रेस के दिग्गज नेता और कर्नाटक सरकार के मंत्री डीके शिवकुमार छत्तीसगढ़ की राजनीति में चर्चाओं में बने हुए हैं, कर्नाटक के तर्ज पर सियासी हालातों के बीच शिवकुमार लो छत्तीसगढ़ में भी विधायकों को बचाने की जिम्मेदारी दी गई है | शिवकुमार जीते हुए विधायकों को विरोधियों से बचाने काफी अनुभवी और तेज तर्रार खिलाड़ी माने जाते हैं | इसी के चलते छत्तीसगढ़ में मचे सियासी घमासान के बीच शिवकुमार को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी मिली है | शिवकुमार जिताने वाले विधायकों का प्रमाण पत्र मिलने के बाद  कहाँ-कहाँ, कैसे-कैसे मूव करना हैं, इसकी पूरी प्लानिंग में पार्टी तयारी में जुट गई है |

इसी तरह से छत्तीसगढ़ में दूर-दराज की बस्तर और सरगुजा विधानसभा से अगर कांग्रेस का विधायक जीतता है तो उन्हें भी उन जगहों से लाने के लिए हेलीकॉप्टर तक का इस्तेमाल किया जा सकता है | इससे सही समय में प्रत्याशियों को सही स्थान पर पहुँचाया जा सके |

Back to top button
close