चुनाव

Exit Poll 2018 : कांग्रेस के लिए अच्छी खबर!….BJP के हाथ से निकलेगा CG, कांग्रेस बहुमत के करीब, 46 सीटों के साथ बना सकती है सरकार….देखिए सी-वोटर समेत तमाम सर्वे रिपोर्ट

भारतीय राजनीति की दिशा तय करने वाले इन चुनावी मतदान के बाद जनता के मूड को भांपने के लिए सी-वोटर सबसे बड़ा एग्जिट पोल किया है, इस एग्जिट पोल के मुताबिक तीनों राज्यों में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने की संभावनाएं हैं, लेकिन राज्यों में भले ही कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है लेकिन केंद्र में मोदी सरकार को लोग दोबारा सत्ता सौंपना चाहते हैं |

पिछले 15 सालों से सत्ता पर काबिज रमन सिंह के हाथ से इस बार छत्तीसगढ़ निकल जाएगा, सर्वे के मुताबिक, कुछ सर्वे में कुछ सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि कुछ सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, कुछ सर्वे में जोगी कांग्रेस को निर्णायक के रूप में दिखाया जा रहा है |

 

– रिपब्लिक सी वोटर  के अनुसार (Chhattisgarh Exit Poll 2018) में बीजेपी को 35-43, कांग्रेस को 40-50, बीएसपी को 3-7 और अन्‍य को 0 सीटें प्राप्‍त होना बताया जा रहा है |

INH + सी वोटर सर्वे के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 39, कांग्रेस को 46, जेसीसीजे को 3 तथा अन्‍य दलों को 2 सीटें मिलना बताया गया है |
– टाइम्स नाउ सीएनएक्स के अनुसार (Chhattisgarh Exit Poll 2018) में छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 46, कांग्रेस को 35, बीएसपी को 7 और 2 सीटें अन्‍य को बताया जा रहा है |
– न्यूज़ नेशन के अनुसार  (Chhattisgarh Exit Poll 2018) में  बीजेपी 38-42, कांग्रेस को 40-४४, बीएसपी को 4-8 तथा 0-4 सीटें अन्‍य को बताया गया है |

– इंडिया टीवी के अनुसार बीजेपी 42-50, कांग्रेस को 32-38, बीएसपी को 6-8 और 1-3 सीट अन्‍य को मिलना बताया गया है |

– न्यूज़ 24 पैक मीडिया के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 36-42, कांग्रेस को 45-51, बीएसपी को 0 तथा अन्‍य दलों को 4-8 सीटें मिलना बताया गया है |

– इंडिया न्यूज़ एमपी नेता के अनुसार छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 43, कांग्रेस को 40, बीएसपी को 6 तथा अन्‍य दलों को 1 सीटें मिलना बताया गया है |

Back to top button
close