राजनीति

कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के बाद अब BJP ने भी बुलाई चुनावी समीक्षा बैठक!….मुख्यमंत्री, BJP प्रदेशाध्यक्ष समेत दिग्गज नेता 7 दिसम्बर को लेंगे बैठक, 90 विधानसभा के प्रत्याशी, चुनाव संचालक व जिलाध्यक्ष होंगे बैठक में शामिल

कांग्रेस और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी चुनावी मंथन करते नजर आएगी | बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक 7 दिसंबर को रखी है । यह बैठक मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक लेंगे । बैठक में 90 विधानसभा के सभी प्रत्याशी, चुनाव संचालक, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों मौजूद रहेंगे | बैठक में मतगणना को लेकर प्रत्याशियों और नेताओं को दिशा-निर्देश दिए जाएंगे ।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी 90 विधानसभा के प्रत्याशियों, जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी, इसके बाद आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है | अब बीजेपी 7 दिसम्बर को बैठक बुलाने जा रही है | इस तरह से सभी पार्टी अपने भावी विधायकों को साधने में जुटी हुई है | बीजेपी की बैठक में बहुमत नहीं मिलने पर गठबंधन को लेकर भी चर्चा होने की खबर है | बताया जा रहा है कि प्रदेश के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन भी बैठक में शामिल हो सकते हैं ।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में संपन्न हुआ है, मतगणना 11 दिसंबर को होने वाली है | इससे पहले सभी राजनितिक पार्टियां अपनी गुणा भाग में लगी हुई है |

Back to top button
close