चुनाव

शिकायतों का पुलिंदा लेकर दिल्ली निर्वाचन आयोग पहुंचे कांग्रेसी!…. स्ट्रांग रूम में सुरक्षा को लेकर खड़े किये सवाल, कांग्रेस की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने पर जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग

कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार यानी आज दिल्ली निर्वाचन आयोग दफ्तर पहुंचकर राज्य निर्वाचन आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलते  दिखाई दिए  | कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के तमाम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये हैं, साथ ही इस स्तरों रूम में जैमर लगाने की मांग की है, इसके साथ ही ईवीएम की खराबी को लेकर भी शिकयत दर्ज कराई है |

चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान इवीएम मशीन को हैक और सुरक्षा को लेकर अपनी आशंका प्रकट कर चुकी कांग्रेस पार्टी ने मतगणना के बाद एक बार फिर से इवीएम को लेकर अपनी चिंता प्रकट की है | दिल्ली में आज कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, अभिषेक मनु सिंघवी,विवेक तनख्वां समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने निर्वाचन आयोग का दफ्तर पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर इवीएम की सुरक्षा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की चिंता से अवगत कराते हुए पत्र के जरिए बताया कि इवीएम को हैक करने के लिए बाहर से हैकर्स बुलाए जाने की सूचना है, इसे देखते हुए प्रदेश के तमाम स्ट्रांग रूम में फ्रिक्वेंसी जैमर लगाने की मांग की |

इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करते हुए सुरक्क्षा बढ़ाये जाने की मांग की है | इसके साथ ही चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग से की गई शिकायतों पर कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई कराने की मांग की है |

Back to top button
close