देश - विदेश

राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के शीर्ष कांग्रेस नेताओं की बैठक ख़त्म!…राहुल ने कहा – परिणाम तक रहे सचेत, BJP किसी भी स्तर तक जा सकती है….भितरघात करने वालों को जल्द चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में अहम् बैठक राहुल गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हो चुकी है |  बैठक में चुनाव परिणाम सहित कई अहम् मुद्दों पर चर्चा की गई, वहीँ राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस को मतगणना के दौरान सचेत रहने के भी निर्देश दिए | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भितरघात करने वालों को चिन्हित कर उनके ऊपर कार्रवाई का निर्देश दिए |
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस की आज शुक्रवार को दिल्ली में एक अहम् बैठक ली, बैठक में राहुल गांधी चुनाव परिणाम के टिप्स देने के साथ ही मतगणना के दौरान सचेत रहने के भी निर्देश दिए | इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के सभी प्रभाग के पदाधिकारियों को पार्टी के पक्ष में बेहतर कार्य करने के लिए धन्यवाद दिए |

 किसी भी स्तर तक जा सकती है बीजेपी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से कहा कि आप सब की कड़ी मेहनत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है, लेकिन आप सभी को मतगणना होने तक सचेत रहना है, बीजेपी चुनाव परिणाम को प्रभावित करने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है | इस दौरान राहुल ने कांग्रेस नेताओं को स्ट्रांग रूम और ईवीएम को लेकर कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए, जिससे बेहतर तरीके से निगरानी  किया जा सके |

भितरघात पर होगी कार्रवाई

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान भीतरघात करने वालों पर चर्चा की गई और उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करने की बात कही गई । पुनिया ने बताया कि अधिकांश जगहों से भितरघात करने वाली की सूची आ चुकी है, कुछ जगहों पर सूचि तैयार किया जा रहा है | इस सूची को वेरीफाई कराया जायेगा, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी |   इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को किसानों सहित हर वर्ग का समर्थन मिला है | हमें पूरी उम्मीद है की इस बार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है |

जोगी पर साधा निशाना

भूपेश बघेल ने इशारों इशारों में जोगी कांग्रेस सुप्रीमों अजित जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी को जो नुकसान पंहुचा रहा था वो तो दो साल पहले से जा चूका है, अब पार्टी में किसी भी तरह की किसी को नाराजगी नहीं है | हम प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे है

Back to top button
close