देश - विदेश

खुद को IPS बता SP से रेड के लिए मांगी सरकारी गाड़ी, ऐसे चढ़ी पुलिस के हत्थे शातिर महिला ठग,जानिए क्या है पूरा मामला

खुद को आईपीएस अफसर बताकर लोगों को ठगने वाली शातिर महिला ठग को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, महिला ने एसपी के मोबाइल फोन पर कॉल करके खुद को दिल्ली की आईपीएस बताकर एसपी से सरकारी गाड़ी की मांग की | इसी दौरान पुलिस को उस ठग महिला के बारे में पता चल गया फिर मौके पर पहुंच कर महिला को उनके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया |
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ऑफिस में तैनात पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर इस ठग महिला ने कॉल की. जो खुद को आईपीएस अफसर बताते हुए दिल्ली के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट में तैनात होने की बात कही, महिला न एसपी से कहा कि उसे संगरूर इलाके में छापेमारी करनी है, लिहाजा उसे एक सरकारी गाड़ी की ज़रूरत है |

एसपी ने बताया कि महिला की अंदाज और आत्मविश्वास देखकर उसके पास पुलिस की सरकारी गाड़ी भिजवा दी, इसी दौरान खरड़ पुलिस को पता चला कि एक महिला अपने साथी के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी कर रही है, पुलिस पूरी तैयारी के साथ उस महिला के पास गाड़ी लेकर पहुंची और उससे पूछताछ की इस दौरान महिला ने अपनी अपराध कबूल स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी जानकारी दी | उसके बाद पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 170 और 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है |

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि 28 वर्षीय तनिष्का ने 2015-16 में आईपीएस की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था. लेकिन वो परीक्षा पास नहीं कर पाई थी, जिसके बाद वो खुद को आईपीएस अफसर बताने लगी, पूछताछ के दौरान जांच में खुलासा हुआ कि तनिष्का यूनाइटेड नेशन हाई कमीशन फॉर रिफ्यूजी के साथ काम कर चुकी है. इस दौरान वह 2012 से लेकर 2015 तक अफगानिस्तान, इस्तांबुल और मलेशिया में रही |

Back to top button
close