चुनाव

पुनिया का दावा – छत्तीसगढ़ में 54 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही कांग्रेस!….प्रत्याशियों को चुनाव जीतते ही राजधानी पहुंचे का निर्देश….पुनिया ने माँगा 90 विधानसभा के प्रत्याशियों से चुनावी रिपोर्ट, भितरघातियों के साथ-साथ अच्छे कार्यकर्ताओं की भी देनी होगी जानकारी, जानिए कांग्रेस की अहम् बैठक में क्या रहा खास

काउंटिंग से पहले प्रदेश कांग्रेस की आज अहम् बैठक  ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी  है, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में आयोजित बैठक में 54 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया गया है, साथ ही यह कहा गया कि जो विधायक जीत कर आ रहे है वे कांग्रेस के लिए अडिग रहेंगे |

बैठक में आज प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने 90 विधानसभा के प्रत्याशियों और पदाधिकारियों से मतगणना और उनसे संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा किये | प्रत्याशियों से काउंटिंग एजेंट से लेकर ईवीएम कि जानकारी मांगी गई | इसेक साथ ही कम मर्जिंग से जीत के अंदाजा लगाने वाले प्रत्याशियों को ईवीएम के प्रति अधिक सजग रहने कहा गया है |  इस दौरान विरोधी दल के जोड़ तोड़ की राजनीति से बचने के लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को चुनाव जीतते के तुरंत बाद राजधानी रायपुर में एकत्रित होने कहा है, साथ ही आला नेताओं के संपर्क में रखने निर्देश दिया है |

बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई | बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत प्रदेश कांग्रेस संगठन के सभी पदाधिकारी व 90 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी और पदाधिकारी शामिल हुए |

पुनिया ने मांगा रिपोर्ट कार्ड

प्रदेश प्रभारी पुनिया ने 90 सीटों के सभी प्रत्याशियों से रिपोर्ट फाइल मांगी है, जिसमें भितरघात करने वाले नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ ऐसे कार्यकर्ताओं की भी जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी के लिए बेहतर कार्य किया हो | प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के विरुद्ध कार्य करने वाले नेताओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी |

54 सीट जीत रहे है

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बताया कि इस बार कांग्रेस 54 सीट जीत रही है, प्रदेश में हमारी सरकार बन रही है | इसके साथ ही उन्होंने काह कि जो विधायक चुनकर आ रहे है वे बेहद ही अडिंग है उनका जीत निश्चित है |

मतगणना के दौरान सावधानी बरतने को कहा

प्रदेश प्रभारी ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की आशंका जताते हुए कार्यकर्ताओं को सावधानी बरतने की हिदायत दी , अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र के निगरानी रखने के साथ ही, प्रदेश प्रभारी पुनिया ने संवेदनशील सीटों पर ज्यादा ध्यान देने को कहा है |

Back to top button
close